Uttrakhand

पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में स्मैक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर

चंपावत, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । चंपावत जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात स्मैक तस्कर मंगत सिंह उर्फ मंगी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस मुठभेड़ के दौरान, आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल स्मैक तस्कर का इलाज टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है । इस संयुक्त कार्यवाही में स्मैक तस्कर से 190 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है। एसओजी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण और थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा ने नशे की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही में नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top