Uttar Pradesh

बाबा विश्वनाथ के दरबार में गूंजा पाॅलीथीन त्यागने का नारा

बाबा विश्वनाथ के दरबार में पॉलीथिन प्रयोग न करने का संदेश देते नमामि गंगे के सदस्य: फोटो बच्चा गुप्ता

—नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बांटे कपड़े के झोले

वाराणसी, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ का दरबार गुरुवार को पर्यावरण के लिए हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील से गूंज उठा। मां गंगा सहित समूचे प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे पॉलीथीन के खिलाफ जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत जागें, त्यागें पॉलीथिन के लिए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को जागरूक किया। काशी विश्वनाथ धाम में पॉलीथीन का उपयोग कर रहे श्रद्धालुओं को कपड़े के झोले का वितरण किया गया। इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि यदि पॉलीथीन का इस्तेमाल होता रहा तो पर्यावरण का नुकसान होगा। लोगों से अपील है कि पाॅलीथीन के खिलाफ मुहिम में सहयोग करें। काशी और गंगा को पॉलीथी मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि लोग कपड़े का थैला लेकर घर से निकलें।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top