चंडीगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश में भर्तियों का सिलसिला जारी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने पीजीटी फिजिकल एजुकेशन और म्यूजिक के स्किल टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग की ओर से पीटीआई अभ्यार्थियों का फिजिकल फिटनेस जांचने के लिए पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 7 सितंबर को स्किल टेस्ट लिया जाएगा। पीजीटी म्यूजिक अभ्यार्थियों का ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 6 सितंबर को स्किल टेस्ट होगा।
जानकारी के अनुसार आयोग की ओर से पीटीआई अभ्यार्थियों का पहले दौड़ का टेस्ट होगा। 30 वर्ष की आयु के अभ्यार्थियों को 12 मिनट में 1800 मीटर की रेस पूरी करनी होगी, जबकि 40 वर्ष आयु वर्ग में 1500 मीटर, 45 वर्ष तक 1200 मीटर और 45 वर्ष से ऊपर के अभ्यार्थियों को 800 मीटर का स्किल टेस्ट देना होगा। वहीं महिलाओं के 30 वर्ष आयु वर्ग में 1000 मीटर, 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में 800 मीटर और 45 वर्ष तक 600 मीटर, 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के अभ्यार्थियों को 400 मीटर की रेस का टेस्ट पास करना होगा।
इसके अलावा पीजीटी म्यूजिक अभ्यार्थियों को 6 सितंबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्किल टेस्ट होगा। यह स्किल टेस्ट 50 नंबर का होगा। विषय से संबंधित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को 50 में से न्यूनतम 25 अंक प्राप्त करने होंगे। कौशल परीक्षण हारमोनियम, तबला, सितार और इलेक्ट्रॉनिक तानपुरा का लिया जाएगा, यह संसाधन आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के दौरान मुहैया करवाए जाएंगे। इसके साथ ही आयोग ने एक तबला वादक भी उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थी के साथ आया सहयोग मान्य नहीं होगा। स्वास्थ्य विभाग ने 777 मेडिकल अफसरों की भर्ती करने के लिए लिखित परीक्षा का पहले से जारी शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की ओर से लिखित परीक्षा के स्थगित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए 3 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित होनी थी। फिलहाल, विभागीय आदेशानुसार इसे स्थगित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा