Jammu & Kashmir

रामबन में लापता व्यक्ति का कंकाल मिला’

रामबन, 22 सितंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के रामबन में पुलिस ने एक लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है। पुलिस को संदेह है कि वह आतंकवादी हमले में मारा गया था।

13 अगस्त को बटोट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस टीम और नागरिकों ने मिलकर 24 दिनों तक तलाश की लेकिन कुछ नहीं मिला। रविवार को पुलिस ने बताया कि लापता व्यक्ति के रिश्तेदार शनिवार देर शाम उस इलाके में गए जहां से वह लापता हुआ था और पाया कि वहां एक खोपड़ी पड़ी थी और कुछ कपड़े भी मिले। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और खोपड़ी, उसके जूते और कुछ कपड़े बरामद किए, जिनकी पहचान उसके रिश्तेदारों ने की। रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह ने कहा कि मामले की पुलिस जांच जारी है।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जो उसी समय हुई, जब मुठभेड़ चल रही थी, जिसमें एक आतंकवादी और कुछ सैन्यकर्मी भी मारे गए। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी पता चलेगा कि इसमें कितने लोग शामिल थे। सिंह ने कहा कि यह वही समूह है जो नागरिकों की हत्या में शामिल था। हमारे क्षेत्र में ऐसी घटनाएं ज्यादा नहीं हुई हैं लेकिन सुरक्षा बलों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं को अंजाम न दिया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top