RAJASTHAN

एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट बीस दिसम्बर से

एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट बीस दिसम्बर से

जयपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट बीस दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस तीन दिवसीय हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट में यूके, अर्जेटीना, जर्मनी सहित चार देशों के सौ से अधिक देशी विदेशी स्पीकर भाग ले रहे हैं। इस फेस्ट में संगीत के साथ कंप्लीट हेल्थ,मेंटल वेलनेस और कॉर्पाेरेट वेलनेस से जुड़ी कई वर्कशॉप होगी। जिसमें आयुर्वेद एवं योगा की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। फेस्ट की आधिकारिक शुरुआत बीस दिसंबर को जयपुर हेरिटेज के प्रतीक हवामहल से की जाएगी। यहां जयपुर घराने की कथक नृत्यांगना मनीषा गुलियानी प्रस्तुति देंगी। इस फेस्ट में नारायणा अस्पताल, इटरनल हॉस्पिटल, फोर्टिज हॉस्पिटल और अपेक्स हॉस्पिटल अपना सहयोग दे रहे हैं। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव, अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, महिमा चौधरी जैसे सेलिब्रेटी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

फेस्टिवल के सह-संस्थापक नरिशंत शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया के ध्येय बनाते हुए आयोजित इस बार का फेस्ट पिछले तीनों सीजन से अलग होगा। इस बार जुम्बा में विश्व रिकॉर्ड बनाने आकर्षण का केंद्र बनेगा। फेस्ट में चार देशों के सौ से अधिक स्पीकर तैतीस से अधिक सेशंस में हेल्थ और वेलनेस पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। अगले दिन इक्कीस दिसंबर को पत्रिका गेट पर योगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ओपन चौस प्रतियोगिता होगी। इसके बाद युवाओं में बढ़ता हार्ट, अवेयरनेस इज पावर, मेंटल वेलनेस इन कॉर्पाेरेट, कॉर्पाेरेट लाइफ में वेलनेस के फंडे, वर्क लाइफ बैलेंस जैसे विषयों पर सेशंस होंगे। ‘शाम-ए-शब्द’ में मशहूर कवि अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे। शाम को बॉलीवुड एक्टर्स दिल, दीवानगी और दुआ विषय पर अपने विचार रखेंगे। फेस्ट के अगले बाईस दिसम्बर को योग गुरु ढाकाराम द्वारा ओशो डायन्मिक मेडिटेशन का आयोजन होगा। इसके बाद किड्स मैराथन होगी। जिसमें शहर के नामी गिरामी स्कूलों के पांच हजार से अधिक बच्चे भाग लेंगे। चार सौ प्रतिभागियों के साथ जुम्बा सेशन होगा। जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके बाद आर्म रेसलिंग, हेल्थ और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन और अंत में कबीर कैफे की म्यूजिकल परफॉर्मेंस से रूहानियत भरी महफिल सजेगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top