Haryana

किसानों को दी गई कृषि क्षेत्र की नवीनतम तकनीकी जानकारी :एसके पाहुजा

मुख्य अतिथि डॉ. एसके पाहुजा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए।

हकृवि में ‘सुनियोजित कृषि प्रौद्योगिकी’ पर सात दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

हिसार, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित उद्यान विभाग के सुनियोजित कृषि विकास केंद्र द्वारा ‘सुनियोजित कृषि प्रौद्योगिकी’ विषय पर सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित एवं एनसीपीएएच द्वारा प्रायोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर गुरुवार को विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ एसके पाहुजा मुख्यातिथि रहे।

अनुसंधान निदेशक डॉ एसके पाहुजा ने बताया कि किसानों को कृषि क्षेत्र से संबंधित नवीनतम तकनीकी जानकारी देने के लिए आयोजित किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 किसानों एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान किसानों को ऑटोमेशन सिस्टम, ड्रोन का कृषि में उपयोग, टपका सिंचाई, वर्टिकल फार्मिंग, डिजिटल एग्रीकल्चर, पॉलीहाउस में फलों व सब्जियों का उत्पादन, उनका तुड़ाई उपरांत प्रबंधन, एक्वापॉनिक्स एवं वेजिटेबल ग्राफ्टिंग जैसे नवीनतम विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उपरांत प्रमाण-पत्र एवं बागवानी उपकरण किट प्रदान की गई। इसके साथ-साथ किसानों को सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र घरौंडा (करनाल) एवं अर्ध-शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र गिगनाऊ (लोहारू) का भी दौरा कराया गया।

जहां पर उन्हें सरकार द्वारा बागवानी विकास के लिए दी जाने वाली सब्सिडी एवं अन्य सुविधाओं के विषय में जानकारी दी गई। कृषि क्षेत्र से संबंधित नवीनतम तकनीकों एवं समेकित कृषि के द्वारा किसानों को अपनी आय में बढ़ोतरी करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। इस अवसर पर सब्जी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसके तेहलान सहित डॉ. डीएस दहिया, डॉ. राजपाल दलाल, डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. सतपाल बलौदा, डॉ. प्रिंस, डॉ. विकास कंबोज, डॉ. आदेश कुमार एवं डॉ. विकास शर्मा मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा

Most Popular

To Top