Madhya Pradesh

सोलहवें वित्त आयोग का 7 मार्च को इंदौर भ्रमण, कमिश्नर ने की तैयारियों की समीक्षा

सोलहवें वित्त आयोग इंदौर भ्रमण, कमिश्नर की तैयारियों की समीक्षा

इंदौर, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । सोलहवें वित्त आयोग का इन्दौर भ्रमण 07 मार्च को प्रस्तावित है। आयोग के दल में अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया सहित आठ सदस्य रहेंगे। आयोग के सदस्य इंदौर में देवगुराड़िया स्थित बॉयोगैस प्लांट का भ्रमण करेंगे और इसके पश्चात पीथमपुर में एसईजेड का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात आयोग द्वारा ओंकारेश्वर का भ्रमण भी किया जाएगा। यह जानकारी संभागायुक्त दीपक सिंह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई संबंधित अधिकारियों की बैठक में दी।

बैठक में संभागायुक्त सिंह ने आयोग के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग, डीआईजी ग्रामीण निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासल, नगर निगम कमिश्‍नर शिवम वर्मा, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त दीपक सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भ्रमण की संपूर्ण व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

आयोग के दल में ये रहेंगे शामिल

वित्त आयोग के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉ.अरविंद पनगढ़िया, सदस्यगण अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्याकांति घोष, ऋत्विक पांडे, केके मिश्रा और कुमार विवेक शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top