Uttar Pradesh

पंजाब से दौड़ते हुए अयोध्या पहुंचा छह वर्षीय बालक मोहब्बत  

धावक

नन्हा धावक सरयू को नमन कर गंतव्य पर पहुंचा

अयोध्या, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब से दौड़ते आ रहे छह वर्षीय बालक मोहब्बत ने शुक्रवार फैजाबाद बस अड्डे के समीप से दौड़ की शुरुआत की। साथ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख अवनीश कुमार सिंह ने भी साथ-साथ राम मंदिर के सामने से होकर सरयू तट तक दौड़ लगाई। पुण्य सलिला के दरस-परस के बाद हनुमान गुफा पर समाजसेवी दिलीप यादव के स्वागत से अभिभूत धावक दल कारसेवकपुरम पहुंचा। पुलिस ने धावक मोहब्बत के काफिले को रामपथ से मन्दिर द्वार के सामने से सामान वाहन समेत जाने के लिए तीर्थ क्षेत्र महामंत्री चम्पत राय के आग्रह पर विशेष अनुमति दी थी।

कारसेवकपुरम के प्रभारी शिवदास सिंह, उमेश पोरवाल, सुबोध मिश्र, वीरेंद्र वर्मा आदि ने कारसेवक पुरम में नन्हे धावक को पगड़ी पहनाकर व साथ देने वाले दल की रामनामी पटका ओढ़ाकर अगवानी और सत्कार किया। यहां नन्हे धावक का पांव भी पखारा गया। आगंतुकों को यहीं पास में ही ठहराया गया है। धावक के साथ उसके पिता रिंकू कुमार, मुकेश बजरंग दल पंजाब के शिव रिणवा,देवव्रत, सोहनलाल आदि भी थे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top