Uttar Pradesh

उप्र में 11 पीपीएस अधिकारियों के तबादले, छह प्रशिक्षुओं को मिली तैनाती

लखनऊ, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 11 अधिकारियों के तबादले किया है। प्रयागराज महाकुंभ में तैनात पुलिस उपाधीक्षकों को भी नई तैनाती मिली है।

तबादले के क्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह को बिजनौर भेजा गया है। राजीव प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री सुरक्षा से हटाकर हमीरपुर, अंकित कुमार- प्रथम को सुरक्षा मुख्यालय से हरदोई, आस्था जायसवाल को सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा से आजमगढ़, जयेन्द्र नाथ अस्थाना को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हाथरस, संदीप कुमार वर्मा को कुंभ मेला प्रयागराज से कासगंज का नया पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।

इसके अलावा राम कृष्ण चतुर्वेदी को कुंभ मेला प्रयागराज से चित्रकूट का मंडलाधिकारी बनाया गया है।

महेन्द्र सिंह देव को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, सुशील कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से लखनऊ का मंडलाधिकारी बनाया है। डा. कृष्ण गोपाल सिंह को कुंभ मेला से प्रयागराज को फतेहपुर और प्रशाली गंगवार को गोरखपुर से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।

इसके अलावा प्रांतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छह पुलिस उपाधीक्षकों को नई तैनाती दी गई है। इनमें पी प्रकाश को पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थनगर, अरविन्द सोनकर को अयोध्या, सच्चिदानन्द सिंह को मैनपुरी, प्रगति चौहान को पीलीभीत, कृष्ण कांत त्रिपाठी को बांदा और भूपेश कुमार पांडेय को आजमगढ़ भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top