रामगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरदाहा दामोदर नदी से अवैध बालू का उत्खनन में शामिल 5 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। प्रत्येक ट्रैक्टर ट्रॉली पर करीब 100 सीएफटी बालू लदा हुआ पाया गया।
जांच के क्रम में वाहन में किसी भी प्रकार का चालान नहीं पाया गया। इसके उपरांत वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की क्षति, राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण के आदेश का उल्लंघन तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के धारा 4/21, झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 यथा संशोधित के नियम 4/54 एवं झारखंड मिनिरल रूल 2017 के नियम 9/13 के तहत जिला खनन पदाधिकारी रामगढ़ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
इसके अलावा पुलिस ने बासल थाना क्षेत्र के बालकुदरा के डूमरटांड़ में गस्ती के क्रम में अवैध बालू लदा एक बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर जब्त किया है। जांच के क्रम में वाहन में किसी भी प्रकार का चालान नहीं पाया गया। इसके उपरांत बासल थाना में वाहन मालिक, चालक के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की क्षति को लेकर खनन निरीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश