-जिलाभर में 8789 पात्र परिवारों ने किया है आवेदन
-परिवहन विभाग की हैप्पी कार्ड स्कीम लोगों में हो रही है लोकप्रिय
-कार्ड धारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं नि:शुल्क यात्रा
गुरुग्राम, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंत्योदय परिवारों के लिए चलाई जा रही हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी कार्ड) का गुरुग्राम जिला के 6 हजार 274 नागरिक लाभ उठा रहे हैं। जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार रुपये या इससे कम है, वह हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।
जिला उपायुक्त अजय कुमार ने साेमवार काे बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए जिला में अब तक हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए 8 हजार 789 लोगों ने आवेदन किया हुआ है। इनमें से 6274 को कार्ड दिया जा चुका है तथा 2505 कार्ड दिए जाने बाकी हैं। जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार रुपये या इससे कम है, वे हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जनसेवा पोर्टल के माध्यम से इस कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। उसके बाद रोडवेज विभाग में जाकर यह कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। परिवहन विभाग की ओर से एक ओटीपी नंबर आवेदक के मोबाइल पर भेजा जाता है। ओटीपी नंबर डालते ही आवेदक का हैप्पी कार्ड एक्टिवेट हो जाता है। हर कार्ड पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है। कार्डधारक परिवार का सदस्य, जिसका नाम फैमिली आईडी में दजज़् है, वह इससे यात्रा कर सकता है।
योजना के अनुसार हैप्पी कार्डधारक नागरिक रोडवेज की बसों में हर साल एक हजार किलोमीटर तक नि:शुल्क सफर कर सकता है। कार्ड का हर साल नवीनीकरण किया जाएगा। एटीएम की तरह नीले रंग का दिखाई देने वाला हैप्पी कार्ड बांटने के लिए गुरुग्राम में परिवहन विभाग ने पांच टीमें बनाई हुई हैं। ये टीमें गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, पटौदी व फर्रूखनगर में काम कर रही हैं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा