WORLD

पाकिस्तान में आतंकियों से मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट कर्नल समेत छह सैनिकों की मौत, छह ख्वारिज भी मारे गए

पाकिस्तान में मुठभेड़ में मारे गए सैनिकों के फोटो आईएसपीआर ने जारी किए हैं।

इस्लामाबाद, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के स्पिनवाम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित छह सैनिकों की मौत हो गई। इस मुठभेड़ में छह ख्वारिज (दहशतगर्द) भी ढेर हो गए। एआरवी न्यूज चैनल ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से यह जानकारी दी।

आईएसपीआर ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि यह मुठभेड़ चार और पांच अक्टूबर की दरमियानी रात हुई। लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद अली शौकत ख्वारिज के खिलाफ ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। 43 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद अली शौकत फैसलाबाद के रहने वाले थे। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बेटे छोड़ गए हैं।

आईएसपीआर के अनुसार, सुरक्षाबलों ने स्वात का दौरा करने वाले विदेशी राजनयिकों के काफिले पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी अट्टा उल्लाह उर्फ मेहरान को भी मुठभेड़ में मार गिराया। मेहरान खारजी रिंग लीडर था। एक अन्य आतंकवादी को जीवित दबोचा गया।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top