
नई दिल्ली, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लॉस एंजिलिस (एलए) ओलंपिक 2028 में शामिल किए गए क्रिकेट में पुरुष और महिला वर्ग में प्रत्येक में छह टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें पदक के लिए टक्कर लेती दिखेंगी।
लॉस एंजिल्स 2028 (एलए28) के लिए इवेंट प्रोग्राम और एथलीट कोटा को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) द्वारा बुधवार को अनुमोदित कर दिया गया। इसके अनुसार क्रिकेट में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी। दोनों वर्गों के लिए 90-90 एथलीटों का कोटा तय किया गया है जिससे प्रत्येक टीम 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर सकती है। मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे। हालांकि, एलए28 ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अभी तक नहीं बताया गया है।
क्रिकेट पिछली बार पेरिस 1900 ओलंपिक में शामिल किया गया था। तब इसमें सिर्फ दो टीमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस हिस्सा थीं। ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता था। क्रिकेट आगामी ओलंपिक में शामिल होने वाले पांच नए खेलों में से एक है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश के साथ एलए28 के लिए क्रिकेट को शामिल करने को लेकर साल 2023 में की पुष्टि थी। एलए28 में क्रिकेट को शामिल करने की अहम वजह यह मानी जाती है कि पिछले कुछ सालों में इस खेल की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है और इसे विभिन्न बहु-खेल आयोजनों में शामिल किया जा रहा है।—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
