Maharashtra

गोरेगांव फर्नीचर मार्केट में आग लगने से छह दुकानें राख , कोई हताहत नहीं

मुंबई, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गोरेगांव ईस्ट के खडक़पाड़ा फर्नीचर मार्केट में शनिवार को सुबह अचानक आग लगने से खलबली मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब कहीं बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। राहत वाली बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गोरेगांव पुलिस भी मौके पर है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

पुलिस के अनुसार गोरेगांव ईस्ट में रहेजा बिल्डिंग के पास स्थित खडक़पाड़ा फर्नीचर मार्केट में अचानक आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम कर रही है। आग से फर्नीचर मार्केट के अंदर की 5-6 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई । दिन का समय होने की वजह से इस घटना के बाद यहां अफरा तफरी मच गई और लोग खुद ही सुरक्षित बाहर निकल गए । इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ । पुलिस के अनुसार फर्नीचर मार्केट में दुकानों में ज्वलनशील फोम आदि अधिक मात्रा में है, इसलिए आग बुझाने में काफी दिक्कत आई।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top