
जयपुर, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया।
मार्च 2025 का ‘‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चयनित पुलिस थाना एस.एम.एस अस्पताल के कांस्टेबल वेदवीर ने एसएमएस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर कड़ी मेहनत व लगन से कार्रवाई करते हुए दो मुल्जिमों को गिरफ्तार कर सात लाख रूपये से अधिक कीमत के 43 एंड्रायड मोबाईल बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला पश्चिम के सुभाष निठारवाल कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा द्वारा हाथोज बस स्टैण्ड से एक युवक को काले रंग कि स्कोर्पियो में उठाकर जबरदस्ती ले जाने एवं फोन से फिराैती के पांच लाख रुपये मांग के संबंध में वायरलैस सेट पर मैसेज सुन कर स्कोर्पियो के नम्बर की जानकारी की व उस गाडी की तलाश में लगा। उक्त स्कोर्पियो को झोटवाडा की तरफ जाते देख कर गाडी का स्वयं पीछा किया व तुरन्त थानाधिकारी कालवाड को बताया जिस पर अविलम्ब चार आरोपियों को दस्तयाब किया गया। जिला उत्तर के गिरधर सिंह पुलिस थाना माणकचैक ने तीन प्रकरणों में चार मोटसाईकिलें व 12 एसी आउटडोर के पाट्र्स बरामद करवाने सीसीटीवी फुटेज चैक कर चोरी करने वाली गैंग की पहचान करवाने में अहम भूमिका निभाई। जिला दक्षिण के छोटूराम पुलिस थाना मानसरोवर ने ट्रेक्टर-ट्रोली चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किये गये ट्रेक्टर-ट्रोली को बरामद करवाने व अन्य प्रकरण में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर सात मोटरसाईकिलें बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संतोष कुमार यातायात शाखा पूर्व ने जयपुर शहर के व्यस्तम तिराहे नारायण सिंह सर्किल पर करीब आठ माह तक तैनात रहकर यातायात का सुगम संचालन, तिराहे पर बसों की सुव्यस्थित पार्किंग व्यवस्था आदि देर रात्री तक ड्यूटी कड़ी मेहनत व लगन से किया है। संगीता कार्मिक कल्याण प्रकोष्ठ कार्यालय पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आयुक्तालय ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर में पदस्थापित कार्मिकों की सेवा के दौरान मृत्यु उपरान्त मृतक कार्मिकों के परिवार से तत्काल सम्पर्क कर पुलिस विभाग द्वारा देय समस्त परिलाभों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाकर पुलिस सैलेरी पैकेज, कार्मिक कल्याण न्यास, पुलिस बेनवेलेन्ट फण्ड एवं दयामूलक प्रकरण तैयार कर परिलाभ स्वीकृत करवाये गये तथा वर्ष 2024 में पुलिस सैलरी पैकेज के अन्तर्गत प्राप्त 28 दावा प्रकरणों में से 24 प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया जो उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
