जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने गुरुवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सराहनीय मेहनत लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि अक्टूबर माह 2024 का कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार जिला पूर्व के पुलिस कांस्टेबल जितेन्द्र पुलिस थाना जवाहर सर्किल ने जयपुर शहर में महिलाओं का भेष बनाकर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज व आसूचना संकलित कर कड़ी मेहनत से गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जिला पश्चिम के पुलिस कांस्टेबल बहादुर सिंह तकनीकि शाखा कार्यालय पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने दादी का फाटक मुरलीपुरा पर एक स्वीफ्ट कार में सवार लड़कों एवं लड़कियों के द्वारा एस्कोर्ट सर्विस बुकिंग के नाम पर दो लड़कों के साथ मारपीट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में जहम भूमिका निभाई थी।
जिला उत्तर के पुलिस कांस्टेबल नफे सिंह पुलिस थाना ब्रह्मपुरी ने दर्ज प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश कर प्रकरण का माल महरूका 10 लाख रुपये बरामद करवाने में सहयोग किया। गुमशुदा बालक बालिका की तलाश कर दस्तयाब करवाने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिला दक्षिण वो पुलिस कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार वर्मा पुलिस थाना महेश नगर में थाना क्षेत्र से गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस कर 37 मोबाईल बरामद किये। उल्लास अभियान के तहत 10 एमपीआर में गुमशुदाओं को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
पुलिस कांस्टेबल यातायात शाखा पूर्व के रावंश कुमार ने चौरडिया पेट्रोल पम्प पर ड्यूटी के दौरान एक मोटरसाईकिल फिसलकर बस के नीचे आके चिनारी उत्पन्न होने से बस में आग लगने पर अग्निशमन सिलेंडर द्वारा बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया एवं बस के अन्दर सो
रही एक सवारी को बस के पीछे के शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकालने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस कांस्टेबल रावंश कुमार घनश्याम कार्यालय अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आसूचना एवं सुरक्षा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कार्यालय के अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों के इंतजाम का प्रभावी पर्यवेक्षण किया।
—————
(Udaipur Kiran)