बिजनौर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जजी परिसर में गेट नंबर दो के सामने एक महिला से बदमाशाें द्वारा चेन स्नैचिंग की घटना होने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष झा ने गंभीरता से लिया है। उन्हाेंने जजी परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित करते हुए जल्द लूट की घटना का खुलासा किए
जाने के निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की पत्नी सुमन सिंह सोमवार की सवेरे टहलने के लिए घर से निकली थी। घर से कुछ दूर पहुंचने पर बाइक सवार
बदमाशाें ने झपट्टा मार गले की चेन ताेड़ कर भाग निकले थे। लूट की घटना में पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से नाराज पुलिस अधीक्षक ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर सख्त रूख अपनाया है। उन्हाेंने पुलिस कर्मियाें काे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की गई प्रारम्भिक जांच रिपाेर्ट को आधार मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / मोहित वर्मा