HEADLINES

(अपडेट) आबू रोड में कार-ट्रोले से टकराई, एक परिवार के छह लोगों की मौत

कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचकने से शव फंस गए।

सिरोही, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । आबू रोड के किवरली के पास गुरुवार सुबह तड़के एक तेज रफ्तार कार और ट्रॉले की टक्कर मेें कारसवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया

गया है। पूरा परिवार अहमदाबाद से लौट रहा था।

माउंटआबू के सीओ गोमाराम ने बताया कि आज सुबह तीन बजे किवरली के पास दुर्घटना हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रोले के नीचे घुस गई। उन्हाेंने बताया कि दुर्घटना के समय हुई जोरदार आवाज सुनाकर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस वैन सबसे पहले मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचकने से शव फंस गए। पुलिस ने तुरंत

क्रेन मंगवाकर ट्रोले में फंसी कार को बाहर निकाला गया। इसके बाद कार के दरवाजे तोड़कर फंसे लाेगाें काे निकाल गया।

उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि अन्य दो लाेगाें की मौत आबूरोड के अस्पताल में हुई। शवों को मोर्चरी में रखा गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में जालोर के कुम्हारों का वास इलाके के रहने वाले नारायण प्रजापति (58) पुत्र नरसाराम, उनकी पत्नी पोशी देवी (55) और बेटे दुष्यंत (24), ड्राइवर कालूराम (40) पुत्र प्रकाश चांदराई, उनके बेटे यशराम (4) और जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापति की मौत हो गई। इसके अलावा मृतक जयदीप की मां दरिया देवी (35) पत्नी पुखराज गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

एसडीएम शंकरलाल मीणा ने बताया कि कार सवार नारायण अपने परिवार के साथ 3 मार्च को अहमदाबाद गए थे। वहां उनका इलाज चल रहा था। कार ड्राइव करने के लिए अपने साले कालूराम को साथ लेकर गए थे। 4 मार्च को अहमदाबाद में अपने रिश्तेदार के घर रुके थे और 5 मार्च की रात को जालोर के लिए निकले थे। इस दौरान आबूरोड में हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रॉले में कोयला भरा था और दुर्घटना के बाद उसका ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top