कुलगाम, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुलगाम जिले के काजीगुंड के मीर बाजार इलाके में दो वाहनों की टक्कर में छह लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग पहुंचाया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अल स्टॉप, मीर बाजार में एक टवेरा वाहन (जेके03डी-7709) और एक ऑल्टो कार (जेके09डी-2698) के बीच टक्कर के बाद यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छह लोगों को अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता