CRIME

रुपये दोगुने करने के नाम पर ठगने वाले तीन पुलिसकर्मियों समेत छह  गिरफ्तार

आरोपित

गाजियाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना वेव सिटी पुलिस ने शुक्रवार को रुपये दोगुने करने वाले गिरोह के तीन पुलिस कर्मियों समेत छह ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार लाख 36 हजार रुपये बरामद किये गए हैं। इनमें एक सपा नेता भी शामिल है।

पुलिस उपायुक्त एसएन तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि माेहम्मद शादाब निवासी न्यायखण्ड तृतीय थाना इन्दिरापुरम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक सफेद कार फॉर्च्यूनर बिना नम्बर में सवार चार व्यक्ति उनके पास आए। दाे लाेग सादे कपड़ाें में थे व दाे व्यक्ति पुलिस वर्दी पहने थे। उन्होंने भारतीय रुपये देने पर बदले में रुपये के मूल्य का दो गुना दुबई की मुद्रा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके मुझसे, मेरे भाई मेहराज व बहनोई डॉ. मोहतरम से 12.5 लाख रूपये हड़प लिये। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। एसएन तिवारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें मेरठ निवासी मौहतरम, मौहम्मद आरिफ, नदीम, हापुड़ में तैनात मुख्य आरक्षी अनिल कुमार ,आगरा में तैनात मुख्य आरक्षी सचिन कुमार तथा अंकुर विहार थाने में तैनात मुख्य आरक्षी संजय कुमार शामिल है। मौहम्मद शादाब ने थाना वेवसिटी पर सूचना दी किआईएमएस कॉलेज डासना के पास हमारे साथ लूट की घटना हो गयी है । इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मामला संदिग्ध लगा। कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्हाेंने बताया कि हम लोग भारतीय करेन्सी को दुबई की करेन्सी से एक्सचेंज करने आये थे । इसके बाद थाना पर 29 अगस्त को मौहम्मद शादाब द्वारा एक तहरीर दी गयी कि मैं, मेरा भाई मेहराज एवं बहनोई डॉ. मौहतरम आईएमएस कालेज डासना के पास करेन्सी चेंज करने आये थे जिनमें 8.5 लाख रुपये मेरे तथा मेरे भाई मेहराज के थे तथा 4 लाख रुपये बताकर एक बन्द पैकेट उसमें मेरे बहनोई द्वारा मिलाया गया था । इस पर पुलिस ने माेहतरम से पूछताछ की ताे उसने बताया कि उसने अपने साले मेहराज एवं मौहम्मद शादाब के पैसे हड़पने के लिए अपने पिता मौहम्मद आरिफ, नदीम, राशिद व आशू तथा तीन पुलिसकर्मियाें को शामिल कर योजना को अंजाम दिया। जिसमें नदीम अपने आपको समाजवादी पार्टी का नेता बताता है ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top