धमतरी, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) ।शालीमार कंपनी के सुपरवाइजर समेत छह लोगों को पुलिस ने छड़ चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बेचे छड़ व नकदी रुपये को जब्त कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमित सिंह पिता स्वर्गीय प्रभुनाथ उम्र 40 वर्ष शालीमार कंपनी कैम्प अभनपुर मेलवाडीह जिला रायपुर ने 30 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अक्टूबर को साइड उमरदा के पास रखे शालीमार कंपनी के वेस्टेज छड़ करीबन तीन-चार टन काे कंपनी के सुपरवाइजर सुनील कुमार कुमार प्रजापति के नेतृत्व में हाइवा में लोडकर अभनपुर कैम्प ले जाना था, लेकिन छड़ को लेकर वे शालीमार कंपनी कैम्प अभनपुर नहीं पहुंचे।प्रार्थी के द्वारा हाइवा वाहन के चालक एवं सुपरवाइजर को पूछताछ करने पर कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार पांडे एवं साइड इंजीनियर राहुल तिवारी के कहने पर कंपनी के हाइड्रा वाहन चालक बाबादेव दानी उर्फ पिन्टू के साथ मिलकर चरमुड़िया के सिद्वी गणेश राइस मिल ले जाना बताया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके आरोपित सुनील कुमार प्रजापति उम्र 34 वर्ष, बाबादेव दानी उर्फ पिन्टू उम्र 34 वर्ष, विकास कुमार पांडे उम्र 36 वर्ष, राहुल तिवारी उम्र 31 वर्ष हाल पता शालीमार कैम्प बारना से कड़ाई से पूछताछ करने पर कुरूद के कबाड़ी के पास 10 हजार रुपये में बेचना बताया। पुलिस ने आरोपितों के पास से नकदी 10 हजार रुपये जब्त किया। वहीं वेस्टेज छड़ खरीद करने वाले आरोपित संतोष कुमार ध्रुव उर्फ भोलू निवासी कुरूद को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर वेस्टेज सरिया को आरोपितों से 80 हजार रुपये में खरीदना स्वीकार किया और नकद 10,000 रुपये देना स्वीकार किया। वेस्टेज सरिया को पुराना आईटीआई के पीछे छिपाकर रखना बताया।
गवाहों के समक्ष पुलिस ने तीन क्विंटल छड़ बरामद कर छह आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपितों में सुनील कुमार प्रजापति 34 वर्ष निवासी बेटहाडाड थाना बरगवा तहसील देवसर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश, सुनील प्रजापति उम्र 44 वर्ष निवासी भंवरमाल थाना रामनुजगंज जिला बलरामपुर छग, बाबा देवदानी उर्फ पिन्टू 34 वर्ष निवासी बगदेही थाना कुरूद जिला धमतरी, विकास कुमार पांडे 36 वर्ष निवासी पांडिया छतारा थाना उगली जिला सिवनी मध्यप्रदेश, राहुल तिवारी 31 वर्ष निवासी रामपुर हरगिर थाना पवारा जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश और संतोष कुमार ध्रुव उर्फ भोलू 48 वर्ष सरोजनी चौक कुरूद,थाना कुरूद,जिला धमतरी निवासी है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा