Uttar Pradesh

ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा सवार वृद्ध की मौत, छह अन्य घायल 

ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा सवार वृद्ध की मौत, छह अन्य घायल

छानी गांव के एक गेस्ट हाउस से शादी समारोह से वापस लौट रहे सभीहमीरपुर, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से शादी समारोह से ई रिक्शा में सवार होकर रिश्तेदारों संग लौट रहे वृद्ध की मौत हो गई। वहीं घटना में मृतक के छह रिश्तेदार भी घायल हो गए। रविवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिवांर थाना क्षेत्र के निवादा गांव निवासी रामेश्वर कुशवाहा (75) पुत्र लल्लू रिश्ते में लग रही भतीजी की शादी समारोह में ग्राम छानी स्थित एक गेस्ट हाउस से रिश्तेदारों के साथ ई रिक्शा में सवार हो कर घर लौट रहें। तभी सामने से आ रहें तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से वृद्ध की मौत हो गई। वहीं इस घटना में मृतक की बहू संगीता (45), बीरु (9), सत्यम (9), बागी निवासी कृष्ण कुमार, रामप्यारी व एक अन्य महिला घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बड़े बेटे राम विशाल ने बताया कि मृतक खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके दो पुत्र व एक पुत्री है जिसमें सभी का विवाह हो चुका है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि मृतक को पीएम के लिए भेजा गया है। मृतक के बड़े पुत्र की तहरीर मिली है। अज्ञात चालक और ट्रक की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top