चंडीगढ़, 6 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर अवैध खनन की गतिविधियों में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने जिला नूंह के अवैध खनन से जुड़े एक पुराने मामले में संज्ञान लेते हुए
खनन विभाग के छह अधिकारियों को चार्जशीट करने के साथ-साथ पंचायत और वन विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका, तहसील के गांव रावा में नवंबर 2011 से जनवरी 2025 के बीच आवंटित खनन पट्टे से अधिक खुदाई से खनन सामग्री निकालने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि अवैध खनन किया गया था, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने विभाग के छह अधिकारियों को हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम 7 के तहत चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं। जिन अधिकारियों को चार्जशीट करने के आदेश दिए गए हैं, उनमें सहायक खनन अधिकारी आरएस ठाकरान, खनन अधिकारी भूपेंद्र सिंह, बीडी यादव, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार-2 तथा अनिल अटवाल शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
