HEADLINES

रेखा शर्मा सहित छह राज्यसभा के नए सदस्यों ने ली शपथ  

रेखा शर्मा शपथ ग्रहण करते हुए

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा में सोमवार को टीडीपी, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के छह नए सदस्यों ने शपथ ली। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हरियाणा से भाजपा नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। इसके साथ आंध्र प्रदेश से तेलगू देशम पार्टी के सना सतीश बाबू और रयागा कृष्णैया को शपथ दिलाई गई। इसी प्रदेश से भाजपा से बीधा मस्थान राव को शपथ दिलाई गई। ओडिशा से भाजपा के सुजीत कुमार और और तृणमूल कांग्रेस से रीताब्रता बनर्जी को शपथ दिलाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top