Uttar Pradesh

महाकुम्भ मेला के मद्देनजर चलेंगी छह और स्पेशल रेलगाड़ियां, चार ट्रेनों के फेरों बढ़ाए

महाकुंभ मेला-2025 के मद्देनजर चार एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव

मुरादाबाद, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ मेला के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए छह स्पेशल रेलगाड़ियाें का संचालन किया जाएगा। यह सभी ट्रेनें दिल्ली से फाफामऊ के बीच चलेंगी‌। इसके अलावा दिल्ली-फाफामऊ के बीच चलने वाली चार ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि ट्रेन संख्या 04016 दिल्ली-फाफामऊ 9 और 12 फरवरी को दिल्ली से चलेगी। ट्रेन संख्या 04015 फाफामऊ से 10 और 13 फरवरी को चलेगी। दोनों ट्रेनें दाे-दाे फेरा लगाएंगी।

ट्रेन संख्या 04018 दिल्ली से 13 फरवरी को चलेगी ट्रेन संख्या 04017 14 फरवरी को फाफामऊ से चलेगी, दोनों ट्रेनें एक-एक फेरा लगाएंगी। ट्रेन संख्या 04020 दिल्ली से 15 फरवरी को चलेगी, ट्रेन संख्या 04019 फाफामऊ से 16 फरवरी को चलेगी। दोनों ट्रेनें एक-एक फेरा लगाएंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि दिल्ली फाफामऊ के बीच चलने वाली ट्रेन 04408 का 10 फरवरी को अतिरिक्त संचालन किया जाएगा। फाफामऊ से दिल्ली तक जाने वाली ट्रेन 04407 का 11 फरवरी को, दिल्ली से फाफामऊ जाने वाली 04066 का 11 फरवरी को, फाफामऊ से दिल्ली जाने वाली 04065 का 12 फरवरी को अतिरिक्त संचालन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top