West Bengal

यौन उत्पीड़न के आरोपित तन्मय भट्टाचार्य का माकपा से छह महीने का निलंबन और छह महीने रहेगा जारी

माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य

कोलकाता, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के माकपा नेता और पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते उनका निलंबन अगले छह महीने तक जारी रहेगा। यह फैसला माकपा की केंद्रीय समिति ने लिया है, जिसे हाल ही में न्यू टाउन, कोलकाता में हुई दो दिवसीय बैठक में मंजूरी दी गई। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को बताया कि ऐसे बर्ताव वाले व्यक्ति को कतई पार्टी में नहीं रखा जा सकता। इसलिए निलंबन को बढ़ाया गया है। यह आगे भी जारी रहेगा।

पिछले साल अक्टूबर में एक महिला पत्रकार ने भट्टाचार्य पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साक्षात्कार के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। यह घटना भट्टाचार्य के आवास पर हुई थी।

महिला पत्रकार की शिकायत पर बराहनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस ने भट्टाचार्य से कई बार पूछताछ की, लेकिन उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।

भट्टाचार्य ने इन आरोपों को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा था कि मैं एक कम्युनिस्ट हूं और अंतिम सांस तक कम्युनिस्ट रहूंगा। अगर मुझे निर्दोष साबित किया गया, तो मैं माकपा में रहूंगा। अगर दोषी पाया गया और पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया, तब भी मैं कम्युनिस्ट रहूंगा।

माकपा ने इस मामले की जांच के लिए अपनी आंतरिक शिकायत समिति को जिम्मा सौंपा था। भट्टाचार्य ने इस मुद्दे पर अब तक मीडिया से दूरी बनाए रखी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top