Chhattisgarh

छह माह के बच्चे का दिनदहाड़े हुआ अपहरण, नही मिला सुराग

apharan

दंतेवाड़ा , 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के दंतेवाड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत पोंदूम बाजार पारा में रविवार को दो बाइक सवारों ने 6 माह के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। कोतवाली थाने में घटना की जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते रात करीब आठ बजे एएसपी आरके. बर्मन, डीएसपी समेत अन्य जवानों को पोंदूम रवाना किया। पुलिस रात में ही गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है, लेकिन आज साेमवार काे भी बच्चे का काेई सुराग नही मिला है।

दंतेवाड़ा पुलिस ने आज साेमवार काे जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि ग्राम पोंदुम से 6 महीने के बालक राजकुमार पोड़ियाम को दो अज्ञात व्यक्ति, जिनमें से एक हरे रंग की टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए हैं, ने उसके घर से उठाकर काले रंग की मोटर साइकिल में अपने साथ लेकर चले गए हैं। दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने हेलमेट पहने हुए हैं, वे मेंडोली ग्राम से कांवड़गांव (जो आगे बास्तानार को जोड़ती है) की ओर निकले हैं। ओडिशा पंजीयन की सफेद रंग की कार पोंदुम के पास देखी गई है। कावड़गांव में एक महिला ने बाइक पर दो व्यक्तियों और रो रहे बच्चे को देखा, जिससे भी पूछताछ किया जा रहा है। प्रकरण के संबंध में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी/ सुराग मिलने पर दंतेवाड़ा जिला पुलिस से संपर्क के लिए एसपी गाैरव राय 8390543009, एएसपी राजकुमार बर्मन 6302543002, एसडीअेापी राहुल उईके 9340157856, काेतवाली टीआई विजय पटेल 6264578325 का नंबर जारी किया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पोंदूम बाजार पारा निवासी हिडमो पोडियाम अपने 6 माह के मासूम राजकुमार को घर पर झूला झुला रहा था। इस समय हिडमो के साथ उसका 9 वर्षीय बड़ा बेटा भी था। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों अपहरणकर्ता कटेकल्याण की ओर से आए थे और हेलमेट पहने हुए थे। हिडमो ने बताया कि बात-चीत के दौरान भी उन्होंने अपना हेलमेट नहीं उतारा था। दोनाे अज्ञात बाइक सवार उसके घर पर पहुंचे और शराब की व्यवस्था करने को कहा, इसके लिए उन्होंने हिडमो को सौ रुपए भी दिए। हिडमो रुपए लेकर शराब की व्यवस्था करने के लिए गांव में निकल गया। हिडमो के एक घर में प्रवेश करते देख अपहरणकर्ताओं ने झूले में लेटे हुए बच्चे को गोद में उठाया और बाइक से ले भागे। यह सब देख 9 वर्षीय बेटे ने इसकी सूचना मां को दी, फिर महिला ने दौड़कर पति को बताया। देखते ही देखते वहां काफी लोग जुट गए, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता भाग चुके थे। देर शाम परिजनों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। बच्चे को लेकर अपहरणकर्ता कटेकल्याण की ओर भागे हैं।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top