CRIME

व्यापारी के घर में महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार

व्यापारी के घर में महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते छह बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से डकैती डालने के उपकरण सहित ई-रिक्शा और लूटे गए दो लाख रुपये के छह मोबाइल भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि जिस जगह पर डकैती डालनी थी। उसकी डेढ़ माह से पहले ही रेकी कर रखी थी और वह मौके से इन्तजार में थे। वहीं सामने आया है कि डकैती वाली जगह पर रात्रि में केवल महिलाएं ही रहती है। पुलिस की अब तक की पूछताछ में आरोपिताें ने डेढ़ दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चांदपोल अनाज मंडी में किसी व्यापारी के घर में महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती करने की योजना बना रहे आरोपित मोहम्मद लालचंद (22)निवासी आबादपुर जिला कटिहार(बिहार)हाल शास्त्री नगर जयपुर,मोहम्मद अंजार (26) निवासी आबादपुर जिला कटिहार (बिहार) हाल शास्त्री नगर जयपुर,अल्लाफ हुसैन(35) निवासी आबादपुर जिला कटिहार (बिहार) हाल शास्त्रीनगर,मुमताज अली (21) निवासी आबादपुर जिला कटिहार (बिहार)हाल जयपुर ,नाजिम अली (28) निवासी हरिशचंद्रपुर जिला मालदा (पश्चिमी बंगाल) हाल शास्त्रीनगर और विनोद स्वामी उर्फ बिनु (22)निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपिताें के पास से डकैती करने में प्रयोग में लिये जाने वाले खिलौना पिस्टल, गुप्ती, कटार, पेचकस, रस्सियां, मिर्ची पाउडर, बैग सहित एक ई रिक्शा सहित लूटे गये दो लाख रुपये से अधिक कीमत के छह मोबाइल जब्त बरामद किये हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डूडी डोगरा ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों से सामने आया कि सभी आरोपित मोबाइल, पर्स, लैपटॉप आदि छीनते हैं तथा सूने पड़े मकानों, निमार्णाधीन मकानों, बडी ज्वैलरी की दुकानों की कचरा बीनने के बहाने दिन में सम्पूर्ण रैकी कर लेते है। उसके पश्चात मौका मिलते ही दिन या रात में वारदात को अंजाम दे देते हैं। वारदात होने के पश्चात किसी जगह पर फुटेज में आ जाने पर फरारी काटने सीधे बंगाल व बिहार चले जाते है। उसके पश्चात वहां से नये साथियों को वारदात करने भेजते हैं एवं पुनः दो चार महिने बाद वापस आकर वारदातों को अंजाम देने लग जाते है। आरोपिताें ने जयपुर शहर के करणी विहार, मुरलीपुरा, अशोक नगर, भांकरोटा, बनीपार्क, झोटवाड़ा, मानसरोवर आदि थाना इलाके में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है। सभी आरोपित अव्वल दर्जे के नकबजन व मोबाइल स्नैचर है। जिनसे पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top