Delhi

(अपडेट) हत्या के मामले में छह नाबालिग धरे गए

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के भजनपुरा इलाके के सुभाष मोहल्ला में साकिब उर्फ शाकिर की हत्या के मामले में पुलिस ने

छह नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हत्या के दौरान इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पकड़े गए नाबालिगों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि वे अपराध जगत में अपनी पहचान बनाने के उद्देश्य से किसी कमजोर लक्ष्य की तलाश में गली में घूम रहे थे। शुक्रवार रात गली में उन्हें साकिब मिल गया, जिस पर उन्हाेंने चाकू से हमला कर दिया।पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 9:31 बजे साकिब घर के पास ही गली में टहल रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हालत में स्थानीय लोग उसे जीटीबी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भजनपुरा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिसटीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की पहचान कर सभी को शनिवार को पकड़ लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top