(अपडेट)
-बाप बेटी, तीन वर्षीय दो बच्चे, 15 और 17 वर्ष के सगे भाई बहन का गुरूवार को होगा एक साथ अंतिम संस्कार
कठुआ 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ शहर में बीती मंगलवार की रात बड़ी दुख भरी बीती, बुधवार को सुबह उठते ही लोगों को एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत की खबर से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
मामला कठुआ शहर के वार्ड नंबर 16 शिवनगर का है जहंा जिला सचिवालय के समीप बुधवार की रात को हंसते खेलते परिवार के नौ लोग हर रोज की तरह रात का खाना खाकर सो गए। इन्हीं के घर में तीन लोग उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे। उनमें से 6 सदस्यों को क्या पता था कि यह उनकी आखिरी रात होगी। मंगलवार देर रात दो बजे के करीब घर में अचानक धुंआ ही धुंआ हो गया जिसकी वजह से घर के एक ही कमरे में सोए 6 सदस्य बेसुध हो गए। जिसके बाद धुंए की वजह से दम घुटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ठीक साथ के कमरे में तीन अन्य सदस्य सोए हुए थे जो धुंए की बदबू से जाग गए। जब उन्होंने देखा के घर में धुंआ ही धुंआ है तो उन्होंने घर का दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोलते ही पूरा कमरा धुंए से भरा हुआ था और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। रात के 2 बजे सर्द मौसम की वजह से सभी पड़ोसी गहरी नींद में सोए हुए थे लेकिन शोर मचाने के बाद आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठे हुए और उन्होंने घर के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन धंुए ने पूरे घर को इस कदर गैर रखा था कि जो भी अंदर फंसे लोगों को बचाने का प्रयास करता था वे भी बेसुध हो जाता था। वहीं पड़ोसियों द्वारा चलाएं इस बचाओ अभियान में 09 लोगों को निकाल जिनमें से 06 की मौत हो चुकी थी। उसके बाद जीएमसी कठुआ से एंबुलेंस मौके पर पहुंची, कठुआ पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके बाद 6 लोगों को बेसुध अवस्था में जीएमसी कठुआ लाया गया जहां पर सभी छह लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्य सदस्यों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी 6 मृतकों के शवों को जीएमसी कठुआ के शवग्रह में रखा गया है।
इस हादसे की खबर सांसद डॉ जितेंद्र सिंह तक पहुंची उन्होंने भी गहरा दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को परिवार के हर संभव मदद देने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से एक टीम उनके घर पर पहुंची। फिलहाल बुधवार को शवों को जीएमसी कठुआ में ही रखा गया दरअसल इसी परिवार की एक बेटी विदेश में काम करती है जो गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक कठुआ पहुंचेगी उसके भी एक चार वर्षीय बेटे की इस हादसे में मृत्यु हो गई है। गुरूवार को सभी शवों को परिजनों को सौंप जाएगा जिनका अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा। मृतकों में एक 81 वर्षीय रिटायर्ड डीएसपी उनकी एक 25 वर्षीय बेटी और एक 3 साल का उनका बेटा है। इसी प्रकार उनके ही रिश्तेदारों के सगे भाई बहन और विदेश में रहने वाली उनकी बेटी का 4 वर्षीय बेटा शामिल है। पूरा दिन शहर में इस हादसे को लेकर चर्चा बनी रही, उनके घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, आस-पड़ोस शहर के विभिन्न हिस्सों से लोगों का आना-जाना लगा रहा और सभी उनके दुख में शामिल हुए और उन्हें हिम्मत देते नजर आए। फिलहाल आग लगने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया