
जोधपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर के भीतरी क्षेत्र मोती चौक में रहने वाले एक युवक को पूना से एमबीबीएस की सीट दिलाने के नाम पर छह लाख की ठगी कर ली गई। आरोपित का परिवादी से मैत्रीपूर्ण व्यवहार रहा है। काफी समय गुजरने के बाद सीट नहीं मिली तब रुपयों का तकाजा किया। तब आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने कोर्ट की शरण लेकर सदर बाजार थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
सदर बाजार पुलिस ने बताया कि मामले में मोती चौक स्थित कामदार बिल्डिंग निवासी मो .असलम पुत्र मो. अशफाक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि मूलत: बिहार हाल पूना महाराष्ट्र का रहने वाला अमित मिश्रा से उसकी दोस्ती पिछले दस साल से चली आ रही थी। वह लोगों को ऊंचे डोनेशन पर बड़ी कॉलेजों में एडमिशन दिलाने का काम बताता था।
परिवादी मो. असलम के अनुसार उसे अमित मिश्रा ने पूना की वीआई पाटिल कॉलेज में बड़े डोनेशन पर एमबीबीएस की सीट दिलाने को कहा था, बदले में 20 लाख रुपये मांगे गए थे। 14 जुलाई 24 को परिवादी ने अमित मिश्रा को 6 लाख रुपये दिए थे। मगर उसकी कॉलेज में सीट नहीं मिली। काफी बार वह टालमटोल जवाब देता रहा और अंत में कहा कि उसका तो काम ही यह है कि लोगों से पैसे ऐंठता है। रुपयों का तकाजा किए जाने पर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जिंदगी से मोह है तो रुपये भूल जाएं।
परिवादी मो. असलम ने अदालत की शरण ली और अब सदर बाजार पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। जांच एएसआई कालूसिंह को सौंपी गई है। अग्रिम पड़ताल जारी है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
