HEADLINES

जस्टिस बीआर गवई के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट के छह जज 22 व 23 मार्च को जाएंगे मणिपुर

नई दिल्ली, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । जस्टिस बीआर गवई के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट के 6 जज 22 और 23 मार्च को मणिपुर जाएंगे। ये जज मणिपुर के लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता और मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाने को लेकर किए जा रहे उपायों का जायजा लेंगे।

जजों के इस प्रतिनिधिमंडल में जस्टिस बीआर गवई के अलावा जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस केवी विश्वनाथन शामिल हैं। जजों का ये प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा और मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाने के लिए किए जा रहे उपायों का जायजा लेंगे। इस बात की जानकारी नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (नाल्सा) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है। बयान में कहा गया है कि 2023 में हुई हिंसा में मणिपुर में सैकड़ों लोग मारे गए जिसकी वजह से करीब 50 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। अभी भी हजारों लोग राहत कैंप में रह रहे हैं। ऐसे में उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता के प्रति जागरूक करने और हिंसा पीड़ितों के लिए राहत कार्यों को बढ़ावा देने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

बतादें कि नाल्सा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस बीआर गवई हैं।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top