बाराबंकी, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद की स्वाट, सर्विलांस और थाना राम सनेहीघाट की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को अन्तरजनपदीय छह मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 600 ग्राम अवैध स्मैक, 23 लाख 72 हजार रुपये नकद बरामद किया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें ग्राम कोटवा सड़क निवासी शुभम पाठक, आशीष रावत, धर्मराज, दुर्गेश रावत और विनोद के अलावा जीत बहादुर है। इनके पास से 60 लाख रुपये कीमत की 11 पुड़िया 600 ग्राम अवैध स्मैक, पांच अदद मोबाइल फोन व 23 लाख 72 हजार रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं। जो इनसे रकम मिलती है, उसे आपस में बांटकर अपना भरण पोषण और पूरे शौक करते हैं। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी