हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव खरक पांडवा के पास अर्ध रात्रि हुई क्रूजर व ट्रक में टक्कर
सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति व एक महिला की मौत, करीब आधा दर्जन घायल
कैथल, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव खरक पांडवा के पास बीती रात क्रूजर गाड़ी व ट्रक में टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक पुरुष व एक महिला की मौत हो गई व करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। घायलों में करीब 60 वर्षीय चीका निवासी कस्तूरी लाल गर्ग एवं महिला शिक्षा देवी को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया और गंभीर घायलों को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
मृतक शिक्षा देवी के पुत्र विनोद कुमार द्वारा पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी चीका अनाज मंडी में उसकी आढ़त की दुकान है। मेरी माता जी शिक्षा पत्नी सिता राम वासी चीका व पड़ोस की औरतें जिनके नाम संतोस, निधि, संतोश, कुसुम, रानी, सुरेन्द्र, कस्तुरी लाल व अन्य क्रूजर गाड़ी में सवार होकर 12 नवंबर को पुष्कर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए गये थे। जब मेरी माता जी व अन्य संगत दर्शन करके पुष्कर व खाटु श्याम से वापिस लाैट रहे थे तो गांव खरक पांडवा के पास अज्ञात कंटेनर ट्रक ने अपने व्हीकल को गलत साईड में खड़ा किया हुआ था। धुंध ज्यादा होने के कारण ट्रक क्रूजर चालक को दिखाई नहीं दिया और क्रूजर की सिधी टक्कर कंटेनकर ट्रक में लगी। एक्सीडेंट में सभी सवारियों व ड्राईवर को ज्यादा चोटें लगी। डायल 112 को मौका पर बुलाकर एम्बुलैंस के माध्यम से सभी सवारीयों को नागरिक हस्पताल कैथल में दाखिल करवा दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज