रामपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के डूंगरपुर मामले में स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान समेत छह आरोपितों को बरी कर दिया है। आजम खान डूंगरपुर से जुड़े कुल 12 मामलों में से चार में बरी हो चुके हैं और उन्हें दो में सजा हुई है।
वर्ष 2016 में सपा सरकार के दौरान डूंगरपुर में आसरा कॉलोनी में बने घरों को अवैध घोषित करते हुए गिर दिया गया था। वर्ष 2019 में इस मामले में 12 मुकदमे अलग-अलग जगह दर्ज कराए गए थे। आरोप था कि तत्कालीन मंत्री रहे आजम खान के इशारे पर ये सब हुआ है। 23 जुलाई को इस मामले में दोनों पक्षों की अंतिम बहस पूरी हो गई थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष की वकील सीमा राणा ने कहा कि फैसले की कॉपी मिलने के बाद हम आगे अपील करेंगे।
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / पवन कुमार श्रीवास्तव