Uttar Pradesh

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निरीक्षण में पकड़े गए छह अवैध निर्माण, जांच बैठाई

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

मुरादाबाद, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने गुरुवार को नया मुरादाबाद समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान छह स्थानों पर अवैध निर्माण होता मिला। एमडीए वीसी ने प्रथम दृष्टया स्टाफ की कमी मानते हुए सचिव अंजूलता की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच बैठा दी है।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के साथ-

साथ स्टाफ में हड़कंप है। आज सुबह एमडीए वीसी शैलेष कुमार, सचिव अंजूलता व कुछ अभियंताओं को क्षेत्र में निरीक्षण पर निकल पड़े। वीसी ने बताया कि इस दौरान मैनाठेर क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें एक स्थान पर अवैध निर्माण होता दिखाई दिया। मौके पर पहुंचने पर वह अवैध निर्माण होता मिला। इसके बाद वीसी ने मैनाठेर के अलावा लाकड़ी फाजलपुर और नया मुरादाबाद क्षेत्र में पहुंचे। वहां भी कुछ स्थानों पर अवैध निर्माण होता मिला। मौके पर पूछताछ के दौरान दो निर्माण के मामले में अभियंताओं ने आरोपितों को नोटिस जारी करने तथा एक के खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश पारित होने की जानकारी दी, जबकि तीन अवैध निर्माण के खिलाफ संबंधित जेई और एई कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top