
शिलांग (मेघालय), 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । मेघालय पुलिस ने गारो हिल्स जिले के जेंगजाल में असम में प्रवेश करने की कोशिश करते समय एक महिला समेत छह अवैध बांग्लादेशी को और इनकी मदद करने वाले दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि एक खुफिया जानकारी के बाद गुरुवार की रात एक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने गारो हिल्स जिले के जेंगजाल से असम में प्रवेश करने की कोशिश करते समय एक महिला समेत छह अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनबांग्लादेशियों की पहचान रुहुल अमीन (33), दादान उर्फ दीन इस्लाम (38), दिलवार हुसैन (27), सरमन बेगम (35), सुलतान महमूद (37) और रबेल कोबिरास (33) के रूप में हुई है।
इसके अलावा पुलिस ने मेघालय के गारो पहाड़ी जिले से असम में इन अवैध बांग्लादेशियों को प्रवेश कराने के सुविधा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन असम के नागरिकों की पहचान ग्वालपारा जिला निवासी रकीबुल इस्लाम (20) और जेलहाक अली (28) के रूप में की गई है।पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
