
इंफाल, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि तेंग्नौपाल जिले के मोरेह पुलिस थाना क्षेत्र के तहत मोरेह सब-डिवीजन के टी मिनौ इलाके से छह आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए गए।
बम निरोधक दस्ते द्वारा सभी आईईडी को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया गया। इसके बाद बचे हुए अवशेषों को मोरेह पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित खतरे को टालने में मदद मिली है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
