नगांव (असम), 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के जुरिया के महेरीपार में शुक्रवार काे आग लगने से तीन पक्के मकान समेत छह परिवारों के घर जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड के कर्मियाें ने मौके पर पहुंचकर आसपास के अन्य घरों को बचाया।
मेहरीपार के गुलजार हुसैन के आवास से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास ओ गुलजार हुसैन, मंजनू अहमद, इकरामुल हुसैन, नजमुल हुसैन, रकीबुल हुसैन और इस्माइल अली के घराें काे अपनी चपेट में ले लिया। सिलेंडर से गैस निकलने के कारण आग लगने की आशंका जताई गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आसपास के अन्य घरों को बचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय लाेगाें के अनुसार इस आग में दस्तावेजाें समेत 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हुई है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय