पानीपत, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत तहसील में फर्जी रजिस्ट्री का मामला उजागर होने के बाद जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कड़े कदम उठाते हुए तहसील के कंप्यूटर ऑपरेटर सहित छह कर्मचारियों को पुरानी सीटों से हटाकर नया काम सौंप दिया है। इन छह कर्मचारियों की बदली दूसरी ब्रांचों में कर दी है, जिनकी फर्जी रजिस्ट्री मामले में संदिग्ध भूमिका थी।
सोमवार को सिटी थाना के कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, तहसीलदार वीरेंद्र गिल ने कहा कि शिकायत का न ही फॉलोअप मिला है और न ही एफआईआर दर्ज की गई है, हम इंतजार में है।
मामला पानीपत के न्यू रमेश नगर का है। जहां मोना नाम की महिला की जगह कॉलोनी की रहने वाली महिला पिंकी को तहसील में खड़ा करके फर्जी रजिस्ट्री करवा दी गई थी। महिला को लालच दिया गया और मोना की जगह खड़ा कर रजिस्ट्री पर पिंकी को मोना बनाकर फोटो खिंचवा दी गई।
मामले का खुलासा होने पर शिनाख्त करने वाले नंबरदार राजू ने ही फर्जी महिला पिंकी के खिलाफ तहसीलदार को शिकायत दी। तहसीलदार ने मामले की शिकायत थाना सिटी को दी है, जिसकी जांच जारी है। नंबरदार राजू ने बताया को उसके द्वारा महिला की शिनाख्त भी नहीं कराई गई थी, वहीं दूसरी ओर तहसील कंप्यूटर ऑपरेटर ने भी हरी झंडी दिखाते हुए फर्जी महिला का फोटो खिंचा और रजिस्ट्री कर डाली। ऑपरेटर विक्रम रोड ने भी महिला के डॉक्यूमेंट तक चेक नहीं किए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
