WORLD

दक्षिण कोरिया में होटल के निर्माणाधीन हिस्से में आग लगी, छह की मौत

दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को बुसान में एक होटल परिसर के निर्माणाधीन हिस्से में आग लगने के बाद धुआं फैल गया।

सियोल, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोरिया में आज एक पांच सितारा होटल के निर्माणाधीन हिस्से में अचानक आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गई। जान बचाकर भागे कम से कम 14 लोगों को छत पर हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग की लपटों में घिरे करीब 100 लोगों को बचा लिया। 25 लोगों को अस्पताल भेजा गया है।

द कोरिया टाइम्स के अनुसार, यह हादसा दक्षिण-पूर्वी शहर बुसान के गिजांग काउंटी में हुआ। बुसान दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा बंदरगाह नगर है। बुसान मेट्रोपॉलिटन सिटी फायर एंड डिजास्टर मुख्यालय के अनुसार, सुबह लगभग 10:51 बजे आग लगने की सूचना मिली। लगभग 20 मिनट बाद दमकल अधिकारियों और कर्मचारियों ने हेलीकॉप्टरों और अन्य संसाधनों का उपयोग करके आग बुझानी शुरू की। आग बुझाने के बाद अचेत मिले छह लोगों को बाहर लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। होटल की निर्माण तीन इमारतों में से एक की पहली मंजिल में आग लगी। कुछ ही देर में लपटों ने ऊपर की मंजिल को घेर लिया।

बुसान मेट्रोपॉलिटन सिटी फायर एंड डिजास्टर मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि आग की विभीषिका को देखते 120 से अधिक दमकल गाड़ियों और 350 अग्निशमनकर्मियों को भेजा गया। रोजगार और श्रममंत्री किम मून-सू ने अधिकारियों को हादसे की जांच करने के आदेश दिए हैं। जांच अधिकारी यह भी देखेंगे कि कहीं औद्योगिक सुरक्षा कानून का उल्लंघन तो नहीं हुआ।

———–

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top