CRIME

देवरिया में अलग-अलग घटनाओं में छह की मौत

फोटो

देवरिया, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को छह लोगाें की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु कर दी।

गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कटाई के रहने वाले चन्द्र भूषण (60) पुत्र सम्पति निषाद बुधवार को अपनी विक्की यानी छोटी बाइक से कहीं जा रहे थे। अभी वह पनहना गांव के पास ही पहुंचे थे कि तभी तेज गति से आ रहे किसी बड़े वाहन ने विक्की में टक्कर मार दी, जिससे विक्की सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना भलुअनी थाना क्षेत्र में घटी। इस थाना क्षेत्र के बगहा चौरी हाटा के रहने वाले सत्य नरायण चौहान (48) पुत्र स्व. राम शरण जो बीते दिनों सड़क हादसे का शिकार हो गये थे और आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तीसरी घटना रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की है। यहां पर फतेहपुर टोला नगर के रहने वाले साइकिल सवार रामपति निषाद (60) पुत्र स्व. बिकाऊ को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में रामपति की मौके पर ही मौत हो गई। चौथी घटना सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र की है। यहां सलेमपुर कस्बे के रहने वाले अलोपी ओझा (42) पुत्र स्व. भोला का शव घर पर संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक के नांक और मुंह से खून निकल रहा था और मुंह के बल गिरे हुए पड़े थे। पांचवीं घटना तरकुलवा थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के बाबू पट्टी के रहने वाले वाल्मीकि बरनवाल पुत्र (32)पुत्र जुगुल की हेतिमपुर चौराहा पर दुकान है। बुधवार को वह बाइक से घर जा रहे थे तभी रास्ते में गढ़रामपुर के समीप किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। छठवीं घटना भटनी थाना क्षेत्र की है। यहां पर डेहरा डाबर के रहने वाले राकेश कुमार (22) पुत्र राम कृपाल जो बाइक से कहीं जा रहे थे जिगना मिश्र के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सड़क हादसे में मौत हो गई। उपरोक्त सभी घटनाओं में संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरु कर दी।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top