धमतरी, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के अंतर्गत स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राओं के लिए जीएसटी प्रैक्टिशनर पर छह दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया है।
छह दिवस तक चलने वाले इस वर्कशाप के प्रथम दिवस मुख्य वक्ता के रूप में आयुष माहेश्वरी चार्टड अकाउंटेंट धमतरी ने जीएसटी की अवधारणा, क्षेत्र, जीएसटी से अर्थव्यवस्था को लाभ, जीएसटी की संरचना, जीएसटी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वैट और सेवा कर से जीएसटी तक का विकास, जीएसटी माडल, टैक्सेबल व्यक्ति, जीएसटी कौंसिल, इनपुट टैक्स क्रेडिट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष अमर सिंह साहू ने कहा कि, भारत में जीएसटी का लागू होना, देश में चल रहे कर प्रणाली में सुधार के रूप में जाना जाता है। पीएम ऊषा प्रभारी अमित साहू ने बताया कि यह वर्कशाप पीएम ऊषा के अंतर्गत आयोजित हो रहा है, साथ ही भविष्य में पीएम ऊषा के अंतर्गत आयोजित होने वाले सेमिनार वर्कशाप के बारे में बताया।
एमएसएम ई सेंटर के आकाश कुमार उर्कुडे ने बताया कि, एमएसएमई मंत्रालय ने हर एक राज्य में एक विभाग खोला है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी एमएसएमई का भी एक केंद्र खोला गया है। एमएसएमई केंद्र महाविद्यालय-संस्थानों में विभिन्न विषयों पर वर्कशाप, सेमिनार ,व्याख्यान, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है, जिससे छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम से लाभान्वित हों। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डा विनोद कुमार पाठक, आकाश कुमार, उर्कुडे मैकेनिकल इंजीनियर एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर दुर्ग, बी हरीश जीईटी मैकेनिकल एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर दुर्ग पीएम ऊषा प्रभारी अमित साहू व कालेज के विद्यार्थी सहित अन्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा