Uttar Pradesh

अयोध्या तीर्थ क्षेत्र पुरम में छह दिवसीय ज्ञानेश्वरी पारायण प्रारंभ

तीर्थ क्षेत्र पुरम में छह दिवसीय ज्ञानेश्वरी पारायण  प्रारंभ

अयोध्या, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा विकसित किए गए तीर्थ क्षेत्र पुरम में महाराष्ट्र के वारकरी समुदाय से जुड़े तीन हजार लोगों के मध्य मंगलवार को छह दिवसीय ज्ञानेश्वरी का पारायण प्रारम्भ हुआ।

वारकरी समुदाय ने अयोध्या ढांचा ध्वंस के समय सर्व देव अनुष्ठान में इस समुदाय के दस हजार लोग अयोध्या आए थे। उस समय वापस जाते वक्त सभी ने सरयू जल से संकल्प लिया था कि मन्दिर बनने के बाद अयोध्या में ज्ञानेश्वरी का अविकल पारायण करेंगे। उस संकल्प को पूरा को पूरा करने के लिए 80 बसों से तीन हजार लोग आए हुए हैं,जो आज कार्यक्रम में शामिल हुए। उस समय संकल्प लेने वाले कुछ लोग भी इसमें शामिल हैं।

सुबह पांच बजे एक हजार लोग कांकड़ आरती में सम्मिलित होंगेआयोजक टोली के सुरेश परसावार ने बताया कि सात से साढ़े आठ बजे तक तीन हजार लोग ज्ञानेश्वरी का पारायण कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top