CRIME

छह अपराधी गिरफ्तार

गुवाहाटीः गिरफ्तार शातिर ड्रग्स तस्कर की तस्वीर।

गुवाहाटी, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में मोबाइल स्नैचर, शातिर चोर एवं ड्रग्स तस्कर समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

असम पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को बताया कि वशिष्ठ थाने की पुलिस ने खानापाड़ा में दो मोबाइल झपटमारों को पकड़ा। जिनकी पहचान खानापाड़ा, कामरूप-मेट्रो निवासी मिलन छेत्री उर्फ हनी सिंह (22) औऱ सोनतोली, कामरूप-मेट्रो निवासी सुखन अली (20) के रूप हुई है। पुलिस ने इन झपटमारों के पास चोरी के आईटेल कीपैड फोन, रियलमी मोबाइल फोन, नथिंग फोन 2ए प्लस और ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किया है।

एक अन्य घटनाक्रम में वशिष्ठ पुलिस ने चोरी के मामले में सावकुची के डिमासा भवन के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान कामरूप-एम निवासी हीरक ज्योति सरमा उर्फ हालू (19) एवं कामरूप-एम निवासी चिंटू राभा उर्फ बबलू (24) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से एक आई फोन-14, एक गुगल पिक्सल-7, एक लाल रंग की होंडा ग्राज़िया स्कूटी बरामद किया है।

एक अन्य मामले में जोराबाट पुलिस चौकी की एक टीम ने बीती रात जोराबाट तिनाली के पास बर्नीहाट से खानापारा की ओर जा रहे एक ऑटो रिक्शा से ड्रग्स लेकर जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन तंबाकू के डिब्बों में 36.50 ग्राम संदिग्ध हेरोइन, नकद 8 हजार 200 रुपये, दो सिम कार्ड के साथ एक सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा मोबाइल हैंडसेट, एक ऑटो रिक्शा और 17 खाली शीशियां बरामद की गयीं। ड्रग्स तस्करी के इन आरोपितों की पहचान री-भोई, मेघालय निवासी बीरू बोडो (23) और कामरूप- एम निवासी गौतम दास (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top