HimachalPradesh

बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए छह नकलची

धर्मशाला, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के तहत शुक्रवार को उड़नदस्तों ने छह नकलचियों को पकड़ा है। इनमें चार जिला मंडी और दो जिला सोलन के स्कूलों से पकड़े गए हैं। शुक्रवार को दसवीं कक्षा के अंग्रेजी और जमा दो कक्षा के फाइनेंशियल लिटरेसी परीक्षा का आयोजन किया था। इस दौरान यह नकल के मामले पकड़े गए हैं। शनिवार को जमा दो कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

उधर, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को संचालित परीक्षा के तहत छह नकल के मामले पकड़े गए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top