
जयपुर, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बजाज नगर थाना इलाके में नौकरी से संबंधित अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर सोमवार दोपहर छह संविदा कर्मी चढ़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कडी मशक्कत करते हुए संविदा कर्मियों से समझाइश कर सभी को सुरक्षित नीचे उतरवा गया।
थानाधिकारी ममता मीना ने बताया कि गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित पानी की टंकी पर सोमवार शाम तीन बजे मौका पाकर चार युवतियों सहित छह संविदा कर्मी चढ़ गए और अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया। पानी की टंकी पर संविदाकर्मियों के चढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने संविदा कर्मियों को समझाइश कर नीचे उतारने के प्रयास किए। संविदा कर्मियों की मांग थी कि कोरोना समय में उनकी सेवाएं ली गई थी। पिछले वेतन के साथ ही उन्होंने समायोजन व एक्सटेंशन की मांग रखी। पुलिस ने उनकी मांगों को संबंधित अफसरों तक पहुंचने का आश्वासन दिया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टंकी पर चढ़े छहों संविदाकर्मियों को सुरक्षित नीचे उतरवा लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran)
