Chhattisgarh

भटगांव में सरपंच पद के छह प्रत्याशी, असमंजस में वाेटर

ग्राम पंचायत भटगांव में चर्चा करते हुए ग्रामीण।

– मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य मुद्दों को लेकर मैदान में डटे हैं प्रत्याशी

धमतरी, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को अन्य ग्राम पंचायतों की तरह ही ग्राम पंचायत भटगांव में भी चुनावी शोरगुल जारी है। गांव में सरपंच प द के लिए छह-छह प्रत्याशियों की संख्या होने से मतदाताओं में असमंजस की स्थिति है कि वे किस प्रत्याशी को चुने और किसे छोड़े।

धमतरी शहर से लगे हुए ग्राम पंचायत भटगांव में सरपंच पद के लिए आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया था जिसमें से चमेली बाई साहू, चन्द्रिका सिन्हा, फागू राम साहू, मोहित राम देवांगन, मोहित साहू, पूनम पाण्डेय, मोहन साहू, रामचंद देवांगन शामिल हैं। दो प्रत्याशी मोहन साहू, रामचंद देवांगन द्वारा नाम वापस लेने के बाद वर्तमान में यहां छह प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। 3488 मतदाता और छह हजार की आबादी वाले इस गांव में छह-छह सरपंच प्रत्याशी होने से ग्रामीण असमंजस की स्थिति है में है कि वे किस प्रत्याशी को मतदान करें और किसे मतदान न करें। गांव में सफाई नाली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में विस्तार की बात को लेकर यहां के सरपंच पद प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। गांव के चौक-चौराहाें में खुले में मांस विक्रय की दुकानें खुली हुई है। शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में खुले में मांस विक्रय प्रतिबंधित है। इसे बंद कराने के मुद्दे को लेकर गांव के सरपंच के पद के प्रत्याशी मैदान में है। ग्रामीण तीरथ राम साहू, खोरबाहरा, चैतराम साहू, तेजराम सिन्हा ने कहा कि गांव के विकास को और आगे ले जाने वाले प्रत्याशी को वे अपना अमूल्य वोट देंगे। गांव में बनी सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, इससे लोग घायल हो रहे हैं। इसकी मरम्मत के लिए शासन प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो पाई है उम्मीद है कि जो प्रत्याशी चुनकर आएंगे वे गांव की इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करेंगे। गांव की साफ सफाई को भी बेहतर बनाने की दिशा में कार्य होना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top