Madhya Pradesh

कटनी जिले के बैगा बाहुल्य 6 गांव आदर्श ग्राम की तरह विकसित किये जायेंगे

कटनी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) के तहत प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र की विशेष पिछड़ी जनजातियों के छह गांवों को आदर्श ग्राम की तरह विकसित किया जाएगा। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा राज्यों को प्रत्येक पीवीटीजी बहुल जिले में कम से कम पांच-पांच आदर्श ग्राम बनाने के निर्देश दिये गये हैं। कटनी सहित मध्यप्रदेश के 24 जिलों में तीन विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया एवं सहरिया निवास करती हैं। इन जिलों की ऐसी पीवीटीजी बसाहटें, ग्राम चुन लिये गये हैं, जहां इन विशेष जनजातीय वर्ग के व्यक्तियों को निजी एवं सामुदायिक विकास की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना है। पीएम जन-मन में कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के पथवारी, दियागढ़, इरई, कारोपानी, कोठी एवं कनौर, आदर्श ग्राम के तौर पर विकसित किए जायेंगे। कटनी जिले के गांव प्रायः बैगा बाहुल्य आबादी वाले गांव हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top