CRIME

सुगौली में प्राचीन मंदिर से छह अष्टधातु की मूर्ति हुई चोरी

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में बीती रात एक प्राचीन मंदिर से चोरो ने अष्टधातु से निर्मित राम जानकी की मूर्ति चोरी कर ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना सुगौली के भटहां टिकुलिया रामजानकी मठ की है।

में मठ के महंत ने रविवार काे बताया कि वह मंदिर के बाहर सो रहे थे। सुबह में जब मंदिर में पूजा करने के लिए गए तो देखा कि सभी भगवान का मूर्ति गायब है। मंदिर के बाहर के गेट में ताला बंद था, चोर छत पर बाहर से चढ़ सीढ़ी के गेट में लगी ताला तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

महंत ने बताया कि मंदिर में राम, सीता, नीलकंठ भगवान, बावन भगवान, कृष्ण भगवान व राधा का तीन बड़ा तथा तीन छोटा कुल छह अष्टधातु की मूर्ति 1967 में स्थापित की गई थी।जिसकी कीमत करीब दस लाख से ज्यादा की होगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top